निजीकरण के विरोध में रेलवे यूनियन के कर्मचारियों ने किया विरोध-प्रदर्शन - वेस्ट सेंट्रल रेलवे एप्लाइज
होशंगाबाद। प्रदेश के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन इटारसी में वेस्ट सेंट्रल रेलवे एप्लाइज यूनियन के नेतृत्व में रेलवे के निजीकरण को लेकर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया गया. यूनियन के नेताओं का कहना है कि पहले सरकार ने रेलवे को निजी हाथों में सौंपा, अब धीरे-धीरे ट्रेनों को भी निजी हाथों में दिए जाने से कर्मचारियों में काफी गुस्सा है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार जल्द ही इसमें बदलाव नहीं करेगी तो सभी यूनियनों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा.