रैगांव उपचुनावः सतना में 23 राउंड होगी काउंटिंग, कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी - लेटेस्ट हिन्दी न्यूज
सतना में रैगांव विधानसभा उपचुनाव की मतगणना जारी है. सतना के शासकीय वेंकट एक में स्ट्रांग रूम में पहले चक्र की वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. 131 पोलिंग बूथ के मतपत्रों की 23 राउंड में गिनती होगी. अनुमान है कि दोपहर 3 बजे तक यहां से जीत-हार की तस्वीर साफ हो जाएगी. वहीं काउंटिंग से पहले बीजेपी प्रत्याशी प्रतिमा बगरी ने मैहर वाली मां शारदा देवी के दर्शन किये, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी कल्पना वर्मा स्ट्रॉग रूम पहुंची हैं. अब देखना यह है कि किसके घर इस इस दीवाली के जीत का बम फूटता है.