कांग्रेस ने जीता रैगांव का रण: कल्पना वर्मा 12 हजार से ज्यादा वोटों से जीतीं - ETV bharat News
सतना। मध्य प्रदेश की चार सीटों पर हुए उपचुनाव में दो सीटों के नतीजे सामने आ गए है. इसमें रैगांव सीट पर कांग्रेस और जोबट विधानसभा सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. रैगांव से कांग्रेस की विजयी प्रत्याशी कल्पना वर्मा को 12,096 वोट से जीत हासिल की है. कल्पना वर्मा ने बीजेपी प्रत्याशी प्रतिमा बागरी को हराया है. कांग्रेस प्रत्याशी को जीतते देख बीजेपी प्रत्याशी मतगणना क्षेत्र से जाती हुई दिखाई दी. इस दौरान प्रतीमा ने कल्पना वर्मा को जीत की बधाई दी. कल्पना ने जीत के बाद ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने बताया कि जीत का हमारी पार्टी के बड़े नेता, पार्टी के कार्यकर्ताओं और रैगांव की जनता को देना चाहुंगी. जीत के बाद पहली प्राथमिकता रैगांव में पेंडिंग काम करवाएंगे. प्रदेश के सीएम सिर्फ वादें करते है, काम नहीं करते. ये बात रैगांव की जनता ने मुख्यमंत्री को बता दी है.
Last Updated : Nov 2, 2021, 6:12 PM IST