अवैध शराब फैक्ट्री पर छापा, 57 पेटी शराब सहित 3 लाख का सामान जब्त - morena sp anurag sujania
मुरैना जिले में नवागत SP अनुराग सुजानिया ने शराब माफिया और अवैध कार्यों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. जौरा और बागचीनी थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने एक पुराने मकान में अवैध रूप से चलाई जा रही शराब फैक्ट्री पर छापा मारा, जहां से पुलिस ने 57 पेटी शराब, पैकिंग मशीन, शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाले केमिकल से भरा ड्रम सहित बड़ी मात्रा में पैकिंग मैटेरियल जब्त किया है. कार्रवाई की भनक मिलते ही आरोपी मौके से फरार हो गए. जब्त सामान की कीमत लगभग तीन लाख रुपए बताई जा रही है.