सीहोर: होली बाद राई नृत्य का आयोजन, सालों से चली आ रही परंपरा - Holi in Brijesh Nagar
सीहोर। जिले के इछावर जनपद के सबसे बड़े गांव बृजेश नगर में होली के बाद बाबा रामदेव जी महाराज के मंदिर में निशांत पूजा के बाद राई नृत्य का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण जन शामिल हुए. राई नृत्य की परंपरा कई वर्षों से चली आ रही है. जहां होली से रंग पंचमी के बीच गांव में पूजा-अर्चना के बाद राई नृत्य किया जाता है.