सोयाबीन के खेत में छिपा था 30 किलो का अजगर,देखते फूल गई सांस - forest department rescued python
पर्यटन नगरी धार के सरदारपुर में एक किसान के खेत में 12 फिट लंबा अजगर मिलने से सनसनी फैल गई. जिसे देखकर किसान के हाथ पैर फूल गए. अजगर को देखकर किसान ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी. सूचना पाकर वन विभाग के दल ने मौके पर पहुंचकर अजगर का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया. वन विभाग रेंजर ने बताया की अजगर सोयाबीन के खेत में छिपा था. यह अजगर लगभग 12 से 14 फिट का है, तथा इसका वजन लगभग 30 किलो का है.