रहवासी इलाके में अजगर का डेरा, दहशत में लोग - आदर्श कॉलोनी कटनी में अजगर
कटनी के आदर्श कॉलोनी क्षेत्र में सड़क किनारे एक 8 फीट से अधिक लंबे अजगर ने पिछले 3 दिन से डेरा जमा रखा है, जिसके चलते कॉलोनी में दहशत का महौल है. इसकी सूचना वन विभाग व नगर निगम के आला अधिकारियों को दी गई, लेकिन लेकिन सांप को पकड़ कर जंगल में छोड़ने की जहमत किसी ने नहीं उठाई. लोगों को सांप पकड़ने की व्यवस्था ना होने या निजी विशेषज्ञों का सहारा लेने की बात कही जा रही है. स्थानीय लोगों ने अजगर सड़क किनारे डेरा जमा कर रहता है और लोगों की भीड़ बढ़ाने पर नाली में जाकर बैठ जाता है. पास में अस्पताल भी है, भीड़भाड़ वाला इलाका है, जिस कारण लगातार दुर्घटना कीआशंका बनी रहते है.