पंजाबी समाज ने धूमधाम से मनाया लोहड़ी का पर्व - लोहड़ी पर्व
दमोह। मकर संक्रांति से एक दिन पहले लोहड़ी का त्योहार जिले में पंजाबी समाज द्वारा बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया. इस मौके पर लोग गीतों पर जमकर थिरके. आयोजन नावघाट स्कूल के पास बालाजी वार्ड में हुआ. लोहड़ी जलाकर उसमें मूंगफली, तिल, गुड़ को चढ़ाया गया. इस दौरान पाठ साहिब, कीर्तन और कविता सुनाई गई.