राष्ट्रसंत पुलक सागर जी महाराज ने सर्किल जेल में कैदियों को दिया प्रवचन - सर्किल जेल
राष्ट्रसंत पुलक सागर जी महाराज ने सर्किल जेल में पहुंचकर कैदियों को प्रवचन दिया. प्रवचन का मुख्य उद्देश्य कैदियों को बुरी आदतें और आचरण छोड़ने के लिए प्रेरित करना रहा. आचार्य ने अपने प्रवचन मे कहा की, जेल में अपनी आदतों को बदलने का अवसर मिला है, तो अब श्री कृष्ण बनकर ही जेल से बाहर आना. ये कार्यक्रम जेल अधीक्षक और कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा आयोजित किया गया, जिसे सुनकर कैदियों ने बुरी आदते छोड़ने का प्रण भी लिया.