पेट्रोल-डीजल की मूल्य वृद्धि के विरोध में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन - झाबुआ बस स्टैंड
मध्यप्रदेश में पेट्रोल- डीजल की बेतहाशा होती मूल्य वृद्धि के विरोध में झाबुआ बस स्टैंड पर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. इस दौरान यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का पुतला दहन करने की कोशिश की, इस दौरान पुतला दहन रोकने आई पुलिस की टीम से तनातनी हो गई. हलांकि धक्कामुक्की के दौरान ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आधापुतला जला दिया.