प्रदेश सरकार के खिलाफ किसानों का हल्लाबोल, मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
छतरपुर। जिले के बिजावर में किसानों ने अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी के नेतृत्व में किसान रैली के रूप में तहसील कार्यालय पहुंचे. जहां राज्यपाल के नाम किसानों ने ज्ञापन सौंपा. प्रदेश में भारी बारिश के कारण किसानों की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. फसलों में हुऐ नुकसान को लेकर किसान मुआवजे की मांगकर रहे है. किसानों का कहना है, कि अगर सरकार जल्द हमारी मांगें पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन करेंगे. इस दौरान किसानों के साथ बिजावर के पूर्व विधायक गुड्डन पाठक,जयप्रकाश ताम्रकार,बीजेपी नेता पवन जैन और सुरेंद्र तिवारी मौजूद रहे.