वसीम रिजवी के विरोध में प्रदर्शन, जलाया पुतला - वसीम रिजवी
उत्तर प्रदेश में शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी द्वारा कुरआन की आयतों के संबंध में जो याचिका लगाई गई है, उसके विरोध में रायसेन के सागर चौराहे पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नारेबाजी कर वसीम रिजवी का पुतला दहन किया. वहीं भोपाल न्यायालय में परिवाद भी लगाया गया. मुस्लिम त्योहार कमेटी के अध्यक्ष सैयद फरहान अली ने केंद्र सरकार से मांग की है कि वसीम रिजवी के विरूद्ध धार्मिक भावना भड़काने का प्रकरण दर्ज कर शीघ्र गिरफ्तार करे.