पटवारियों ने तहसीलदार को सौंपा बस्ता, मंत्री के खिलाफ शुरू की हड़ताल - फसलों का सर्वे
मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में पटवारियों को घूसखोर बताया था, जिससे खफा सभी पटवारी तहसीलदार को अपना बस्ता सौंपकर अनिश्चिकालीन हड़ताल शुरू कर दिये हैं. पटवारियों की मांग है कि जब तक मंत्री अपने बयान को लेकर प्रदेश के पटवारियों से सार्वजनिकरूप से माफी नहीं मांग लेते, तब तक हड़ताल जारी रहेगी. वहीं 200 पटवारियों के हड़ताल पर जाने से बारिश से प्रभावित फसलों का सर्वे भी रुक गया है.