छिंदवाड़ा: केंद्र सरकार के विरोध में हड़ताल पर रहे मजदूर संगठन - केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध छिंदवाड़ा
छिंदवाड़ा। केंद्र सरकार की नीतियो के खिलाफ देश के तमाम मजदूर संगठन एक दिन की हड़ताल रह रहे. मजदूर संगठन केंद्र सरकार ने नीतियों में बदलाव की मांग कर रहे हैं. ज्वाइंट ट्रेड यूनियन ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम पर ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम को पुनर्जीवित किए जाने, सार्वजनिक क्षेत्र की संपत्तियों की बिक्री पर रोक लगाने, श्रम कानून में किए गए परिवर्तन को निरस्त करने, शासकीय उपक्रम में समय अवधि से पहले सेवानिवृत्ति निरस्त किए जाने, किसान विरोधी कानूनों को खारिज करने, दवाओं पर 0 प्रतिशत जीएसटी लगाने, बीएसएनएल को 4G सेवा से बहाल किए जाने सहित ठेका कर्मचारियों की छटनी तुरंत बंद करने और समान कार्य समान वेतन दिए जाने की बात कही गई है.