बीजेपी युवा मोर्चा के सदस्यों द्वारा दीपोत्सव का कार्यक्रम, स्वदेशी अपनाओ का दिया संदेश - दीपोत्सव कार्यक्रम सतना
प्रदेश के सतना जिले में बीजेपी के युवा मोर्चा द्वारा दिवाली की पूर्व संध्या पर दीपोत्सव का कार्यक्रम किया गया. इस कार्यक्रम के बाद बीजेपी युवा मोर्चा ने स्वदेशी अपनाओ का संदेश दिया.इस दौरान बीजेपी युवा मोर्चा के सदस्यों ने मिट्टी के दीए जलाकर समस्त देशवासियों एवं सतना जिले के लोगों को यह संदेश दिया है कि दिवाली के पावन त्यौहार पर मिट्टी के दीए जलाएं और स्वदेशी चीजों को अपनाएं ताकि अपना देश और समाज प्रगति की ओर बढ़ सके.