राज्यमार्ग पर लगा रहा जाम, आगे बढ़ने के इंतजार में सुबह से हो गई शाम - Jabalpur-Raipur National Highway
जबलपुर-रायपुर राज्यमार्ग का निर्माण पिछले 5 सालों से चल रहा है, लेकिन अभी तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है. जिस वजह से बारिश के वक्त राज्यमार्ग पर पानी भर जाता है, जिससे आए दिन जाम के हालात बन जाते हैं. इसका खामियाजा क्षेत्रीय लोगों और वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है. राष्ट्रीय राजमार्ग पर टिकरिया थाना क्षेत्र में सुबह 11 बजे बाबादेवरी के पास निर्माणधीन स्थान दो ट्रक दलदल में फंस गए, जिसकी वजह से करीब 6 घंटे से अधिक समय तक जाम लगा रहा.