प्राइवेट अस्पताल की मनमानी: बिल नहीं चुकाया तो प्रबंधन ने बच्चा देने से किया मना, परिजनों ने किया हंगामा - ETV bharat News
छतरपुर। जिले में प्राइवेट अस्पताल की मनमानी (Private Hospital Arbitrariness) एक शर्मनाक मामला सामने आया है. शहर के प्राइवेट अस्पताल ने एक परिवार को उनका नवजात बच्चा देने से मना कर दिया. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन बिल में अधिक पैसे जोड़कर उसे चुकाने की बात कह रहा था. बिल में वो पैसे भी जोड़े गए थे जिन चीजों का इलाज में उपयोग ही नहीं किया गया. लवकुशनगर तहसील में रहने वाला वीरेंद्र शुक्ला अपनी पत्नी रागनी शुक्ला को डिलवरी के लिए जिला अस्पताल लेकर आया था. जहां उसने एक लड़के को जन्म दिया. जन्म के बाद ही नवजात शिशु की तबियत खराब हो गई जिसके चलते परिजन इलाज के लिए बच्चे को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया. इलाज होने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने बच्चा लौटाने से मना कर दिया. प्रबंधन ने कहा कि जब तक पूरा बिल नहीं चुकाते तब तक बच्चा नहीं देंगे.