PM Modi Visit: प्लेटफार्म में नहीं मिली एंट्री, परेशान यात्रियों ने कहा- दादाजी जब तक पार नहीं, तब तक कोई उपाय नहीं - taza samachar
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सोमवार को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Rani Kamalapati Railway Station) के नए स्वरूप का शुभारंभ करने जा रहे हैं, लेकिन उनके इस कार्यक्रम के चलते यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्लेटफार्म नंबर एक पर पीएम मोदी का कार्यक्रम (PM Modi's program) है. जिसके चलते प्लेटफार्म पर सुबह से ही एंट्री पूरी तरह बंद कर दी गई है. प्लेटफार्म नंबर पांच की तरफ दोपहर 12 बजे तक यात्रियों को एंट्री दी गई. उसके बाद यात्रियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई. परेशान यात्रियों बीपी सिन्हा ने कहा कि दादाजी जब तक पार नहीं, तब तक कोई उपाय नहीं.