आसमान छू रहे सब्जियों के दाम, ग्राहक हुए परेशान - customers are buying under compulsion
कोरोना काल में आम आदमी दोहरी मार का सामना कर रहा है. एक ओर तो उसके सामने रोजगार की समस्या है तो वहीं वह मंहगी होती सब्जियों के बढ़ते दामों को लेकर परेशान है. शिवपुरी में इन दिनों सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं.