शांतिकुंज के तर्ज पर विकसित होगा आगर का प्रज्ञाकुंज - श्री राम चिकित्सालय
आगर-मालवा। जिले में इंदौर-कोटा राजमार्ग पर स्थित प्रज्ञाकुंज आमला को अब गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की तर्ज पर तीर्थ के रूप में विकसित किया जाएगा, जिसके लिए 25 बीघे में होने वाले निर्माण की रूप रेखा भी तय कर ली गई है. जिसका मॉडल भी श्रद्धालुओं को दिखाया जा रहा है. इस निर्माण में बच्चों को 16 संस्कारों और विद्या अध्ययन के लिए श्रीराम गुरूकूलम की स्थापना, वेदमाता गायत्री का मंदिर, स्वास्थ्य के लिए श्री राम चिकित्सालय, कामधेुन गौशाला, आध्यात्म के लिए साधना कुटीया, श्रीराम सरोवर आदि बनाए जाएंगे, यह पूरा निर्माण 2026 तक बन के तैयार हो जाएगा.