भोपाल: विश्वरंग के दूसरे दिन रविंद्र संगीत की प्रस्तुति से कलाकारों ने बांधा समा - पीलू भट्टाचार्य
टैगोर अंतरराष्ट्रीय कला महोत्सव विश्वरंग के दूसरे दिन रविंद्र भवन में कोलकाता के ख्यात रंगकर्मी और अभिनेता निर्देशक पीलू भट्टाचार्य ने रविंद्र संगीत एवं हिंदुस्तानी फिल्म संगीत व नृत्य की प्रस्तुति से ऐसा समा बांधा कि लोग मंत्रमुग्ध हो गए. इस दौरान पहले बंगला में नृत्य की प्रस्तुति और इसके बाद उस संगीत पर आधारित हिंदुस्तानी फिल्म गाना संगीत की प्रस्तुति ने लोगों के मन पर अमिट छाप छोड़ी.
Last Updated : Nov 6, 2019, 7:49 AM IST