गमक श्रृंखला के अंतर्गत दीपदान नाटक की प्रस्तुति - बादशाह बहादुर शाह
भोपाल। संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित 'गमक' श्रृंखला के अंतर्गत रविंद्र भवन में दीपदान कहानी की नाट्य प्रस्तुति हुई. कहानी राजपूत रियासत पर बादशाह बहादुर शाह के आक्रमण और राजमाता के जौहर पर केंद्रित थी. इस मौके पर काफी दर्शक मौजूद रहे.