मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

खजुराहो नृत्य समारोह में शास्त्रीय नृत्य की सजीव प्रस्तुति - classical dance in Khajuraho dance ceremony

By

Published : Feb 26, 2021, 1:12 AM IST

विश्व धरोहर खजुराहो में '47वें खजुराहो नृत्य समारोह' के छठवें दिन शास्त्रीय नृत्य की ऊर्जावान और सजीव प्रस्तुतियों से पर्यटक आनंदित हो उठे. 'देवी' थीम पर मैत्रेयी पहाड़ी और कलाकारों की कथक समूह नृत्य प्रस्तुति देख दर्शक झूम उठे और तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का मनोबल बढ़ाया. सत्यनारायण राजू द्वारा 'देवादी देवा', 'हनुमन्ता देवा-नमो:' और 'सुमन्सा रन्जनी' थीम पर भरतनाट्यम एवं अयाना मुखर्जी और प्रशांत कालिया के 'अर्द्ध नारीश्वर', 'मीरा भजन', 'महादेव', 'शिव शम्भो' और 'ठिल्लाना' थीम पर कुचिपुड़ी-छाऊ युगल नृत्य को दर्शकों ने खूब सराहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details