जनजातीय संग्रहालय में नाटक "भीमबेटका" की प्रस्तुति, संजय श्रोत्रिय ने किया निर्देशन - Perform color experiments
भोपाल स्थित मध्य प्रदेश जनजातीय संग्रहालय में रंग प्रयोगों के प्रदर्शन की साप्ताहिक श्रृंखला "अभिनयन" में नाटक 'भीमबेटका' का मंचन किया गया. निर्देशक संजय श्रोत्रिय के निर्देशन में "भीमबेटका" नाटक की प्रस्तुति हुई. लेखक, कवि और आलोचक विजय बहादुर ने विश्व धरोहर स्थल भीमबेटका में पांडवों के वनवास काल की विधिवत कथा कहते हुए वनस्पति, प्राणी और शैल चित्रों को अपनी काव्य कला से उभारा है.