जनजातीय संग्रहालय में हुई अहिराई नृत्य की प्रस्तुति, सीधी के कलाकारों ने किया मोह लिया मन - मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय
मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय में बघेलखंड़ के अहिराई नृत्य की प्रस्तुती दी गई. जिसका मंचन सीधी के कलाकार अजीत कुमार साकेत एवं साथियों ने किया. प्रस्तुति में वाद्य यंत्रों पर राजा मन साहू, राजू यादव रामधनी मोरे, लक्ष्मी साकेत, मधुकर देवीलाल, नर्मदा रमन साकेत, गुलशन साकेत, गीता सागर, सुनीता एवं शिवकरण संगति दी. बता दें यह नृत्य यादव समाज की सांस्कृतिक पहचान है, विशेष रूप से शादी विवाह के अवसर पर महिला पुरुष द्वारा इस नृत्य को प्रतिस्पर्धा के रूप में लिया जाता है.