5वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी, एक लाख लोग करेंगे योगाभ्यास - training
हरदा। 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर जिले में बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं. जिला मुख्यालय की कृषि उपज मंडी में करीब 2 हजार लोग योगाभ्यास करेंगे, जिनमें स्कूली बच्चों के साथ शासकीय अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल होंगे. वहीं स्कूलों में योग दिवस की तैयारियों को लेकर 3 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें अनुलोम विलोम, प्राणायाम सहित अन्य आसनों के बारे में लोगों को बताया जा रहा है. योग दिवस पर पूरे जिले में करीब एक लाख लोग अलग-अलग जगहों पर योगाभ्यास करेंगे.