नहीं रहीं भारत रत्न लता मंगेशकर, इंदौर के सिख मोहल्ले से जुड़ी है स्वर कोकिला की कई यादें - एमपी लेटेस्ट न्यूज
इंदौर। भारत रत्न से सम्मानित लता मंगेशकर का निधन हो गया है. आज उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली। सुर सम्राज्ञी लता दीदी का मध्य प्रदेश और इंदौर से खास नाता रहा है. यहां के सिख मोहल्ले में उनका जन्म हुआ, उनका बचपन बीता. इंदौर से स्वर कोकिला की कई तरह की यादें जुड़ी है. फिर चाहे कभी उनका घर रहा सिख मोहल्ले का मकान नबंर 22 हो, या फिर उनके फैन्स.
Last Updated : Feb 6, 2022, 9:50 AM IST