दो दिवसीय कार्यशाला के दौरान बच्चों को दी गयी प्रैक्टिकल नॉलेज - indore news
इंदौर के होलकर साइंस कालेज में दो दिवसीय भौतिक विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई. कार्यशाला में कन्सोट्रीयम फ़ॉर साइंटिफिक रिसर्च के निदेशक कोलकाता केंद्र के वैज्ञानिकों द्वारा विज्ञान के शोध स्तर में नवीन प्रयोग करना सिखाया. कार्यशाला के दौरान विशेषज्ञों द्वारा बच्चों को भौतिक विषय में नियमों के प्रायोगिक रूप से मापन और उनके आंकड़ों के निर्धारण के साथ-साथ तकनीकी प्रयोग की विधि बताई गई. कार्यशाला में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय कुलपति डॉक्टर रेणु जैन, होलकर कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुरेश सिलावट, कार्यशाला के आयोजक विशेषज्ञ डॉ एके सिन्हा, डॉक्टर एस एस घुघरे, डॉक्टर आरसी दीक्षित मौजूद रहे.