हवा में लटक रहा प्रदेश सरकार की योजनाओं का पोस्टर, सुध नहीं ले रहे अधिकारी - देवास जिला अस्पताल
देवास। जिला अस्पताल के मेन गेट के पास मध्य प्रदेश सरकार की योजनाओं का पोस्टर पिछले 8 दिनों से हवा में झूल रहा है. लेकिन किसी भी अधिकारी का ध्यान इस तरफ नहीं गया. जब अधिकारियों से इस संबंध में बात की गई, तो उन्होंने जल्द ही ठीक कराने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया.