करोड़ों की सरकारी जमीनों से जल्द हटेगा ईट भट्टों का कब्जा
सोमवार को मुरैना नगर निगम कमिश्नर अमरसत्य गुप्ता ने बड़ोखर पॉलीटेक्निक कॉलेज के सामने सालों से करोड़ों की सरकारी जमीन पर कब्जा किए हुए ईट भट्टों का निरीक्षण किया. इस दौरान इलाके में करोड़ों की शासकीय जमीन पर तीन ईट भट्टों का कब्जा पाया गया. जिस पर कमिश्नर अमरसत्य गुप्ता ने कहा कि कब्जा करने वाले ईट भट्टा मालिकों को सबसे पहले नोटिस दिया जाएगा. उसके बाद इस अतिक्रमण को हटा कर जमीन को मुक्त कराया जाएगा.