मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

भू माफियाओं से परेशान गरीब, न्याय न मिलने पर दी परिवार सहित आत्महत्या की धमकी - कटीन में गरीब पहुंचे तहसीलदार के पास

By

Published : Jan 19, 2022, 7:05 PM IST

कटनी। भू माफियाओं और बिल्डरों से परेशान होकर एक गरीब परिवार न्याय की गुहार लेकर तहसीलदार के पास पहुंचे. जहां उन्होंने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर न्याय ना मिलने पर परिवार सहित आत्महत्या की धमकी दी है. गरीबों का कहना है कि वे भूमिहीन हैं और शहर के महाराणा प्रताप वार्ड में सालों से वह झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं. अब बिल्डर के गुंडे इस ठंड के मौसम में उन्हें घर खाली करने और झोंपडियों पर बुलडोजर चलाने की धमकी दे रहे हैं. (Poor troubled by land mafia in Katni) (Katni memorandum submitted to Tehsildar)

ABOUT THE AUTHOR

...view details