पुलिसकर्मी की बहू ने लगाई फांसी, पुलिस मामले जांच में जुटी - इंदौर
इंदौर। शहर के एरोड्रम इलाके में रहने वाली एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना का पता तब चला, जब मृतका की सास उसे उठाने के लिए उसके कमरे गई. उस वक्त कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. जब खिड़की से देखा तो बहू फंदे पर झूल रही थी. घटना की सूचना के बाद एसएफएल की टीम और पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा. अभी तक आत्महत्या के पीछे की वजह सामने नहीं आई है. बता दें कि मृतका के ससुर छतरीपुरा थाने में पदस्थ थे, वहीं मृतका का देवर इंदौर के एरोड्रम थाने में तैनात था.