अपनों के बीच खुशियां बांट रहे पुलिसकर्मी, अधिकारियों ने मनाया आरक्षक का जन्मदिन - अलीराजपुर जिला ऑरेंज जोन में
पुलिस कर्मचारी कोरोना वॉरियर्स बनकर लगातार अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. ऐसे में सभी अपनी खुशियों को एक-दूसरे के साथ ही बांट रहे हैं. अलीराजपुर में एक पुलिसकर्मी का हौसला बढ़ाने के लिए उसके साथियों ने जन्मदिन मनाया. इस वक्त सभी पुलिसकर्मी अपने से दूर रहकर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. अलीराजपुर पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक रवि श्रीवास का उसके साथी और एसडीएम ने जन्मदिन मनाया. सभी अधिकारियों ने आरक्षक को जन्मदिन की बधाई दी.