अजब एमपी की गजब पुलिस, शिकायतकर्ता को ही चोर बता कर दी पिटाई, नहीं हो रही सुनवाई
सिवनी। डूंडासिवनी थाने की पुलिस पर एक युवक को बेरहमी से पीटने का आरोप लगा है. पीड़ित अनीस खान ट्रक चोरी की रिपोर्ट लिखाने थाने गया था. जहां पुलिस ने खुद अनीस को ही ट्रक चोर बताने में लग गई और उसकी पिटाई कर दी. जिसकी शिकायत पीड़ित ने आला अधिकारियों से की, जिस पर कोई सुनवाई नहीं हुई तो पीड़ित ने पिटाई का वीडियो वायरल कर प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है, जबकि पुलिस ने चुप्पी साध रखी है.