मटका बेंचने वाले मासूमों पर SDM ने दिखाई अफसरी, रोते रहे बच्चे - बच्चों पर कार्रवाई
विदिशा। सड़क किनारे मटके बेच रहे बच्चों पर एसडीएम राजेश मेहता ने आला अधिकारियों के साथ मिलकर कार्रवाई कर दी. यह कार्रवाई कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर की गई. सिर्फ इतना ही नहीं नगर पालिका की गाड़ी बुलाकर मटके भी जब्त कर लिए. बच्चों ने आला अधिकारियों से हाथ जोड़कर निवेदन भी किया, लेकिन साहब उन मासूमों पर बरसते रहे. रोते बिलखते बच्चों ने कहा कि हम किसी प्रकार की भीड़ लगाकर मटके नहीं बेच रहे थे. फिर भी प्रशासन ने हमारे मटके जब्त कर लिए.