अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, चार बुल्डोजर जब्त - hoshangabad
होशंगाबाद। शिवपुर पुलिस ने अवैध रेत खनन के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चांदगढ़ कुटी के पास रेत का अवैध खनन किया जा रहा है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को आता देख आरोपी बुल्डोजर छोड़कर भाग खड़े हुए. जिसके बाद पुलिस ने चार बुल्डोजर जब्त कर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है.