रतलाम पुलिस ने अपनाया सख्त रवैया, बिना मास्क वालों पर लगाया 1800 रुपए का जुर्माना - police strict action
रतलाम। आलोट नगर में पुलिस ने बिना मास्क लगाए घूमने वाले पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 1800 रुपए का जुर्माना लगाया. साथ ही उन सबको फ्री में मास्क भी बांटा. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 20 चालान बनाए. वहीं चालान में वसूली गई राशि को रोगी कल्याण समिति सिविल हॉस्पिटल आलोट के खाते में जमा कराया जाएगा.