होम क्वॉरेंटाइन होने के बावजूद घूम रहे थे बाहर, पुलिस ने की कार्रवाई - section 188
उमरिया। SP सचिन शर्मा के निर्देश पर पाली पुलिस ने तीन ऐसे लोगों पर धारा 188 के तहत FIR दर्ज की है, जो लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे थे. जानकारी के मुताबिक पाली नगर के दफाई कालोनी में गुरूवार को करीब पांच लोग बाहर से मजदूरी करके अपने घर पाली वापिस आए थे, जिन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया गया था, इसके बावजूद ये लोग बाहर घूम रहे थे. जिसके बाद आस-पास के रहनेवालों की शिकायत पर पुलिस ने ये कार्रवाई की.