सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ा रहे लोगों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने की कार्रवाई - lockdown 3.0
अशोकनगर। लॉकडाउन के दौरान जिले में कुछ दुकानों को खोलने की छूट दी गई है. इसी बीच कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए एक बाइक पर एक ही व्यक्ति के सवार होने के आदेश जारी किया गया हैं. बावजूद इसके लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने चालानी कार्रवाई की. साथ ही लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील भी की है.