थाना प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ किया शहर का दौरा, बैंक कर्मियों को दी समझाइश - CCTV कैमरों को चालू रखने की हिदायत
धार के मनावर में पुलिस ने बिना नंबर के वाहनों का चालान काटा. जिला SP के निर्देशानुसार मनावर में अपराधों पर नियंत्रण करने के लिए थाना प्रभारी बृजेश कुमार मालवीय ने पुलिस टीम के साथ शहर की सभी बैंक किओस्क में जाकर संचालकों और बैंक मैनेजर को समझाइश दी है. पुलिस ने कहा कि बैंक के अंदर ज्यादा भीड़ ना होने दें और यदि कोई संदिग्ध दिखता है, तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें. पुलिस ने CCTV कैमरों को चालू रखने की हिदायत भी दी है, जिससे यदि कोई अनहोनी होती है, तो आरोपी को पकड़ने में आसानी हो.