12 एकड़ जमीन को किया गया अतिक्रमण मुक्त, सरपंच सहित सात लोगों पर FIR दर्ज - कलखेड़ा भोपाल
राजधानी भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कलखेड़ा में 25 करोड़ की शासकीय भूमि प्रशासन द्वारा भू-माफियाओं के कब्जे से छुड़ाई गई है. अतिक्रमण से मुक्त कराई गई भूमी में करीब 50 मकान बनाए गए थे, जिन्हें तोड़े दिया गया है. इसमें मकान ,छात्रावास, 2 फैक्ट्रियां सहित एक गोदाम शामिल है. ये जमीन माफियाओं ने फर्जी कागजात तैयार कर लोगों को दानपात्र से कम दामों में बेची थी. पुलिस ने मामले में स्थानीय सरपंच उसकी पत्नी समेत छह लोगों पर पांच एफआईआर दर्ज की है.