कोरोना वायरस को लेकर पुलिस ने किये पुख्ता इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर रख रही नजर - धारा 144
श्योपुर। जिला प्रशासन द्वारा लॉक डाउन को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वही लॉकडाउन का दूसरा दिन जिले में चप्पे-चप्पे पर पुलिस नजर आ रही है.लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय समय-समय पर कार्रवाई भी करते नजर आये. वहीं धारा-144 के चलते शहर में इक्का-दुक्का लोग ही नजर आ रहे हैं. अगर कहीं 4 लोग भी पुलिस को दिखाई देते हैं तो पुलिस समझाइश देकर उन्हें दूर-दूर रहने की सलाह दे रही है. साथ ही जिले में इमरजेंसी सेवाएं पूरी तरह से जारी हैं.