लोगों के मन से डर मिटाने पुलिस ने चलाया गुंडा अभियान, निकाला जुलूस - गुंडों का जुलूस निकाला
देवास पुलिस लोगों के मन से डर मिटाने के लिए गुंडा अभियान चला रही है. जिसमें आदतन और पुराने रिकॉर्ड अनुसार क्षेत्र के गुंडों का जुलूस निकाला जाता है. आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई भी की जा रही है. थाना कन्नौद पर 8 साल पुराना स्थाई वारंटी रेवाराम को गिरफ्तार कर जुलूस निकाला गया, साथ ही अन्य आरोपियों के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई की गई है.