बिना मास्क लगाए बाहर घूमने वालों का पुलिस ने काटा चालान - बुरहानपुर में पुलिस ने काटा चालान
लॉकडाउन में रियायत मिलते ही लोगों की लापरवाहियां भी बढ़ने लगी हैं. आलम ये है कि लोग बगैर मास्क लगाए ही सड़कों पर घूम रहे हैं. बुरहानपुर में पुलिस ने बिना मास्क लगाए बाहर घूम रहे लोगों का चालान काटा. कोतवाली टीआई गिरवर सिंह ने मास्क नहीं लगाने वाले दुकानदारों पर भी जुर्माना लगाया. बुरहानपुर में 9 दुकान संचालकों के खिलाफ धारा 188 के तहत केस भी दर्ज किया गया है.