ग्वालियर: लूट की वारदात को अंजाम देने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे - mp
ग्वालियर। पिछले एक साल से लूट की सनसनीखेज वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. इस गिरोह को एक प्रॉपर्टी डीलर ऑपरेट करता था. लूट की घटनाओं को अंजाम देने के लिए वो अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्यों को फोन करके बुलाता था, वारदात को अंजाम देने के बाद ये लोग अपने-अपने कामों में जुट जाते थे. पुलिस ने गिरोह के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है.