मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

कोरोना कर्फ्यूः पुलिस ने बलपूर्वक बंद कराया मंदसौर का बाजार - मंदसौर में कोरोना

🎬 Watch Now: Feature Video

By

Published : Apr 9, 2021, 10:18 PM IST

मंदसौर में शुक्रवार शाम छह बजे से कोरोना कर्फ्यू लागू हो गया. करीब 60 घंटों का यह टोटल कोरोना कर्फ्यू प्रदेश के सभी जिलों में लागू हो गया है. मंदसौर के बाजारों में छह बजे से पहले काफी भीड़ रही. शाम छह बजे तक भी दुकानदारों ने दुकानें बंद नहीं की. इसके चलते यातायात पुलिस टीम बाजार बंद करवाने निकली. पुलिस को दबावपूर्वक बाजार बंद कराना पड़ा. मंदसौर की धानमंडी, सदर बाजार, सम्राट मार्केट, कालाखेत, घंटाघर आदी सघन बाजार वाले इलाके हैं. यहां आम दिनों मे भी ग्राहकों का बडा जमाव रहता है. शुक्रवार शाम से सोमवार सुबह तक के लॉकडाऊन कि घोषणा होने के बाद बाजार में भीड़ उमड़ गई. लोगों के मन मे कोरोना कर्फ्यू लंबा होने के भय है. ईटीवी भारत ने पुलिस टीम के साथ बाजार बंद का जायजा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details