कार चोर गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा, 12 वाहन जब्त
इंदौर। पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, देर रात थाना हीरा नगर क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान बापट चौराहे से एक बिना नंबर की कार पुलिस को आती दिखाई दी, वाहन चालक पुलिस को देखकर भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसको पीछा करके पकड़ लिया. पूछताछ में आरोपी ने यह खुलासा किया कि, कार चोरी की है, आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने कई क्षेत्रों में इस तरह से वाहन चोरी की घटना को अंजाम दिए हैं, पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 12 चोरी के वाहन जब्त किए हैं.