एक हफ्ते में 3 अवैध हथियार तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, बड़ी मात्रा में हथियार जब्त - मध्यप्रदेश न्यूज
छिंदवाड़ा। जिले में पुलिस ने 1 हफ्ते में 3 अवैध हथियार तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस ने अब तक 9 तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 32 पिस्टल, भारी मात्रा में जिंदा कारतूस, 3 नग पिस्टल और 3 कट्टे जब्त किया है. बता दें इस मामले में पुलिस ने पहले 7 तस्करों को गिरफ्तार किया था. वहीं आरोपियों से पूछताछ के अधार पर आज पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों पूछाताछ कर रही है.