दो सट्टेबाजों को पुलिस ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार, 16 हजार रुपए भी बरामद - Chief Minister Kamal Nath
राजधानी भोपाल के गांधीनगर थाना अंतर्गत पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है, जहां पर सट्टा खेलने वाले दो युवकों को पुलिस ने सट्टा खेलते वक्त रंगे हाथ 16 हजार रुपए के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा है कि ये दोनों इससे पहले भी सट्टा खेलते हुए पकड़े गए हैं. मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश के बाद संगठित अपराधों में लिप्त अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पाकर इन दोनों सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है.