चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़े चोर, पूछताछ जारी - Dhar Manavar Region
धार। मनावर में चोरी की फिराक में बाइक से आ रहे तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने चोरों के पास से फलिया, हथौड़ी, लोहे की छेनी और चोरी की बाइक जब्त की है. बता दें, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जिसके बाद धार SP आदित्य प्रताप सिंह के आदेश पर SDOP करण सिंह रावत, थाना प्रभारी एमपी वर्मा, सहयोगी SI अशोक कनेश की टीम ने चोरों पर दबिश दी. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.